Uttar Pradesh Labour Shot dead in J&K: जम्मू कश्मीर पिछले 24 घंटे में दो बार आतंकियों के हमले से दहल उठा है. आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलवामा के एक गांव में यूपी के रहने वाले मुकेश कुमार मजदूरी करने के लिए गए थे.
Trending Photos
Uttar Pradesh Labour Shot dead in J&K: जम्मू कश्मीर पिछले 24 घंटे में दो बार आतंकियों के हमले से दहल उठा है. आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलवामा के एक गांव में यूपी के रहने वाले मुकेश कुमार मजदूरी करने के लिए गए थे. मुकेश कुमार को आतंकवादियों ने निशाना बना लिया और उसकी हत्या कर दी. मजदूर की हत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाक के इलाके में हड़कंप मच गया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने तुमची नौपोरा इलाके में सोमवार को मजदूर मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. पुलिस सीआरपीएफ (CRPF) और सेना के जवानों के साथ मिलकर आतंकवादियों की तलाश में जुटी हुई है.
घात लगाकर किया हमला
जम्मू-कश्मीर के नौपुरा इलाके के टुमची में सोमवार दोपहर करीब बारह बजे गोलियों की आवाज सुन स्थानीय लोग के होश उड़ गए. आवाज सुन मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुकेश कुमार के रूप में की. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश यूपी के मजदूरी करने जम्मू-कश्मीर गया था, जहां आतंकवादियों ने उसे गोली मारकार मौत के घाट उतार दिया.
J&K | Terrorists fired upon one labourer identified as Mukesh of UP in the Tumchi Nowpora area of Pulwama, who later on succumbed to his injuries. The area has been cordoned off. Further details shall follow: J&K Police pic.twitter.com/TJGEiPriwE
— ANI (@ANI) October 30, 2023
इलाके की घेराबंदी
स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ (CRPF) और सेना के जवानों के साथ मिलकर घटनास्थल के आस पास के इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में आतंकियों द्वारा यह कश्मीर में यह दूसरी घटना है. एक दिन पहले रविवार को आतंकियों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल पुलिस अफसर का इलाज चल रहा है.
Badaun: आपस में टकराई स्कूल बस और वैन, भीषण हादसे में हुई दो की मौत कई घायल