नोएडा-सोनभद्र समेत ये 6 जिले कामकाज में टॉप पर, योगी सरकार की लिस्ट में जानें कौन जिले अव्वल और कौन फिसड्डी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1825998

नोएडा-सोनभद्र समेत ये 6 जिले कामकाज में टॉप पर, योगी सरकार की लिस्ट में जानें कौन जिले अव्वल और कौन फिसड्डी

UP DM Ranking: क्या आपको पता है आपके जिले के डीएम की परफॉर्मेंस क्या है. योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिलाधिकारी के कामकाज पर बारीकी से नजर रख रही है. इसके आधार पर डीएम और अलग-अलग विभागों की रैंकिंग जारी की गई है. आइए जानते हैं आपके जिले के डीएम का प्रदर्शन कैसा है.

नोएडा-सोनभद्र समेत ये 6 जिले कामकाज में टॉप पर, योगी सरकार की लिस्ट में जानें कौन जिले अव्वल और कौन फिसड्डी

लखनऊ : योगी सरकार राज्य भर के डीएम के कामकाज की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इसी कवायद में समय-समय पर उनके कामकाज से जुड़ी रैंकिंग जारी की जाती है. ताजा रैंकिंग के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर और पीलीभीत समेत 12 जिलों के डीएम के काम को योगी सरकार ने उम्दा पाया है. पीलीभीत ,सोनभद्र ,गौतम बुद्ध नगर ,हमीरपुर ,भदोही , बलरामपुर के जिलाधिकारी टॉप 6 में जगह बनाने में सफल हुए हैं.

अयोध्या सबसे फिसड्डी

ये रैंकिंग जनता की समस्याओं के समाधान का स्तर और विकास कार्यों की प्रगति के आधार पर जारी की जाती है. 75 जिलों के इस मूल्यांकन में अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं, जबकि, फर्रुखाबाद व रामपुर के डीएम को क्रमशः 73वां व 74वां स्थान मिला है.  कुल 130 अंकों के पूर्णांक में से नंबर दिए जाते हैं. जुलाई माह की रैंकिंग में पीलीभीत, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, भदोही व बलरामपुर के डीएम को 128 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर उन्हें रैंक-1 दी गई है. खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा के डीएम के 127 नंबर हासिल करने पर रैंक-7 पर रखा गया है.

विभागों के कार्यों की भी जारी हुई रैंकिंग
विभाग वार बात करें तो सहकारिता विभाग, नगर विकास और नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन , सिंचाई जल संस्थान , कृषि विभाग व ग्राम विकास विभाग बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साबित हुए. वहीं नियोजन विभाग सबसे निचले पायदान पर रहा।

अयोध्या, रामपुर व फर्रुखाबाद के डीएम क्रमशः 112, 115 व 118 अंक हासिल करके नीचे से तीन स्थानों पर आए हैं, वहीं ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर व कन्नौज के जिलाधिकारियों को एकसमान 119 अंक मिले हैं.

जानिए किसे मिली कौनसी रैंकिंग

रैंक-1  : पीलीभीत, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, भदोही व बलरामपुर
रैंक-7  : खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बागपत, फिरोजाबाद व महोबा.
रैंक-13 : रायबरेली, झांसी, मिर्जापुर, इटावा, अलीगढ़, बहराइच, कौशाम्बी, मैनपुरी व बांदा।
रैंक-22 पाने वाले 8 डीएम : चंदौली, बदायूं, बलिया, गोंडा, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, उन्नाव व अमेठी।
रैंक-30 पाने वाले 16 डीएम : गाजियाबाद, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, बस्ती, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, सीतापुर, अमरोहा, जौनपुर, कासगंज, औरैया, श्रावस्ती, बाराबंकी, आजमगढ़ व हापुड़।
रैंक-46 पाने वाले 6 डीएम : संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, महराजगंज, एटा व गाजीपुर।
रैंक-52 पाने वाले 9 डीएम : हाथरस, हरदोई, सिद्धार्थनगर, शामली, कानपुर शहर, लखनऊ, देवरिया, बिनजौर व संभल।
रैंक-61 पाने वाले 7 डीएम : जालौन, गोरखपुर, फतेहपुर, मऊ, वाराणसी, कानपुर देहात व सुल्तानपुर।
रैंक-68 पाने वाले 5 डीएम : ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, कुशीनगर व कन्नौज।
रैंक-73 पर डीएम : फर्रुखाबाद।
रैंक-74 पर डीएम : रामपुर
रैंक-75 पर डीएम : अयोध्या
रैंकिंग में टॉप-5 पर रहे विभाग : सहकारिता विभाग, नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, सिंचाई-जल संसाधन, कृषि विभाग व ग्राम्य विकास विभाग.
सबसे फिसड्डी रहे 5 विभाग : नियोजन विभाग, होमगार्ड, खेलकूद विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व प्राविधिक शिक्षा.

Watch: लखनऊ में सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, कहा- स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को पूरा करना है

Trending news