उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से की मुलाकात, सियासी गलियारों में हलचल तेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1140548

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से की मुलाकात, सियासी गलियारों में हलचल तेज

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक-दूसरे के धुर विरोधी भी माने जाते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सतपाल महाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रतिक्रिया देने से बचते भी नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से की मुलाकात, सियासी गलियारों में हलचल तेज

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने सतपाल महाराज से भेंट की. इस मुलाकात ने उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. दोनों नेताओं की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. हरीश रावत ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. 

धुर विरोधी माने जाते हैं दोनों नेता 
हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा,"आज उत्तराखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री @satpalmaharaj जी से उनके देहरादून स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की." हालांकि दोनों ही नेता एक-दूसरे के धुर विरोधी भी माने जाते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सतपाल महाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रतिक्रिया देने से बचते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सीएम धामी, ऋतु खंडूरी समेत कई विधायकों से मुलाकात की थी. 

हरीश रावत ने सरकार को दी धमकी 
हरीश रावत ने विभागों में तीन साल से खाली पदों को खत्म करने के निर्णय को महापाप बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिश को रद्द करने का अनुरोध किया है. एक सप्ताह में सिफारिश रद्द न होने पर उन्होंने  उपवास करने की चेतावनी दी है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि यह हजारों बेरोजगारों की आशाओं पर कुठाराघात है. अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है, इस सिफारिश को रद्द किया जाए. इसके लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जाता है. यदि इस बीच इसे निरस्त न किया गया, तो वह तेज धूप में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक उपवास पर बैठेंगे. ताकि सरकार को बेरोजगारों के दर्द का कुछ एहसास हो सके. 

WATCH LIVE TV

Trending news