बरेली के बहेड़ी में वरूण गांधी ने लगभग चेतावनी के अंदाज में कहा है कि अगर किसानों के अधिकार छीनकर उनका शोषण किया जाता है
Trending Photos
मोहम्मद तारिक़/पीलीभीत: किसानों के समर्थन को लेकर अपनी ही पार्टी भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Pilibhit MP Varun Gandhi) ने एक बार फिर से योगी सरकार को तीखे तेवर दिखाए हैं और इस बार उनका अंदाज कुुछ ज्यादा ही उग्र है. उन्होंने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा है कि अगर कानून जबरदस्ती थोपा गया तो किसान विद्रोही हो जाएगा. मैं उस कृषि प्रणाली के खिलाफ बोल रहा हूं जो किसान को मजबूत नहीं करती, बल्कि उसको मजबूर करके उसका हक लेती है.
राजभर-अखिलेश के गठबंधन से गुस्साए ओवैसी ने किया 100 सीटों पर लड़ने का एलान, पढ़िए किसे बांटेंगे टिकट
पढ़िए और क्या बोले वरुण
Indian Railways: फेस्टिव सीजन में घर जाना होगा आसान, आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
बरेली में भी गरजे
बरेली के बहेड़ी में वरुण गांधी ने लगभग चेतावनी के अंदाज में कहा है कि अगर किसानों के अधिकार छीनकर उनका शोषण किया जाता है, तो अब मैं सरकार के आगे गिड़गिड़ाऊंगा नहीं बल्कि उनके अधिकार के लिए कोर्ट जाऊंगा. भ्रष्टाचार व किसानों के शोषण में शामिल अधिकारियों पर एफआईआर कराऊंगा, वह आज यहां मंडी समिति में किसानों के धान की तुलाई की स्थिति देखने पहुंचे थे.
WATCH LIVE TV