भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) विनय पाण्डेय सानू Vinay Pandey) का गाया हुआ ब्लॉक बस्टर सांग 'बुलेट प जीजा' (Bullet P Jeeja) काफी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) विनय पाण्डेय सानू Vinay Pandey) का गाया हुआ ब्लॉक बस्टर सांग 'बुलेट प जीजा' (Bullet P Jeeja) काफी वायरल हो गया है. विनय पांडेय और ग्लैमरस एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे (Akanksha Dubey) के अभिनय सजा यह धमाकेदार भोजपुरी गाना 'बुलेट प जीजा' यूटयूब पे खूब पसंद किया जा रहा है.
समर सिंह ऑफिशियल पर रिलीज इस गाने को अब तक 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. विनय पांडेय की खास शैली में गाया हुआ यह गाना "बुलेट प जीजा" खूब धमाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो में आकांक्षा दूबे ने अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया है. लोगों को इस भोजपुरी गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है,जो भव्य रूप से फिल्माया गया है.
इस गाने में विनय पांडेय सानू बाइक पर स्टाइलिश अंदाज में जब आते हैं तो किसी फिल्म का सीन लग रहा होता है।.आकांक्षा दूबे भी इस गाने में जितनी खूबसूरत दिख रही हैं वो उससे पहले किसी गाने में नहीं दिखीं.
विनय पांडेय सानू और आकांक्षा दुबे का ये धमाकेदार भोजपुरी गाना 'बुलेट प जीजा' का वीडियो यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. गाने को विनय पांडेय सानु और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के बोल विमलेश उपाध्याय ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने को सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने में आकांक्षा दूबे बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
WATCH LIVE TV