Jokes: डॉक्टर- तुम्हारा लिवर एंलार्ज हो गया है, मरीज की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1243936

Jokes: डॉक्टर- तुम्हारा लिवर एंलार्ज हो गया है, मरीज की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट

JOKES: आप सभी के लिए हम कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. 

 

सांकेतिक तस्वीर.

Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स भी दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है. हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

1. पीने के बाद मैनेजर बॉस से- सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं… 
बॉस- क्योकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं और घर जाने की जल्दी भी नही होती. 

2. डॉक्टर (मरीज से)- तुम्हारा लिवर एंलार्ज हो गया है. 
मरीज- इसका मतलब अभी और व्हिस्की पीने की जगह है. 

3. पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...? 
पति - पगली ऑल आउट पी ले..छह सेकंड में काम शुरू...!

4. बच्चा- पापा हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं. 
पापा- तुम्हें कैसे पता? 
बच्चा- उनके बच्चे ने सिक्का निगल लिया ,उसकी मम्मी का रो-रो कर बुरा हाल है...

5. पत्नी, पति से- देखो वह जो आदमी सामने बैठा है शराब पी रहा है. 
उसे मैंने 10 साल पहले शादी के लिए मना कर दिया था....
पति- वाह क्या बात है, अभी तक जश्न मना रहा है.

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Trending news