Viral Jokes: टीचर: I Love you शब्द का आविष्कार किस कंट्री में हुआ था? स्टूडेंट का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1298443

Viral Jokes: टीचर: I Love you शब्द का आविष्कार किस कंट्री में हुआ था? स्टूडेंट का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Jokes: हम अपने रीडर्स के लिए रोजाना  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले....

फाइल फोटो.

Viral Jokes: हंसने से टेंशन दूर रहती है. ऐसे में रोजाना हर किसी को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसना कई बीमारियों की दवा हो सकती है. इसके बाद भी अगर आप हंसने से चूक रहे हैं, तो हम आपको ऐसा नहीं करने देंगे. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स हंसते-खिलखिलाते रहें ताकि परेशानियां उनसे कोसों दूर रह सकें. ऐसे में आप सभी के लिए पेश हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. 

1. टीचर: I Love you शब्द का अविष्कार किस कंट्री में हुआ था?
स्टूडेंट: चाइना
टीचर: कैसे
स्टूडेंट: इसमें सारे चाइनीज गुण है ना कोई गारंटी ना कोई वारंटी, चले तो चांद तक न चले तो शाम तक. 

2. लड़की: मेरे चेहरे में जलन हो रही है. 
डॉक्टर: आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा. 
लड़की: एक्स रे में क्या होता है. 
डॉक्टर: चेहरे की फोटो खींची जाती है.
लड़की: 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं. 

3. बेटा- मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.

4. यमराज- बोलो प्राणी ! तुम कहां जाना चाहते हो ? 
स्वर्ग में या नर्क में ? 
आदमी- प्रभु, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो, मैं कहीं भी रह लूंगा..

5. चिंटू अपनी पत्नी से- जरा पानी पिला दो
पत्नी- प्यास लगी है क्या? 
चिंटू (गुस्से में)- नहीं, गला चेक करना है, कि कहीं लीक तो नहीं हो रहा है. 

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल

Trending news