पश्चिमी यूपी के बड़े कटान माफिया पर चला योगी सरकार का हंटर, राहुल काला की करोड़ों की संपत्ति सीज़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1053895

पश्चिमी यूपी के बड़े कटान माफिया पर चला योगी सरकार का हंटर, राहुल काला की करोड़ों की संपत्ति सीज़

सोतीगंज एक ऐसा इलाका है, जहां बड़े-बड़े ट्रकों पार्ट्स मिनटों में अलग कर दिए जाते थे. ऐसे में जब योगी सरकार के निर्देश पर यहां कुर्की की कार्रवाई की गई तो मार्केट में हड़कंप मच गया. कबाड़ माफियाओं की अब तक करोड़ों की सम्पत्ति प्रशासन कुर्क कर चुका है...

पश्चिमी यूपी के बड़े कटान माफिया पर चला योगी सरकार का हंटर, राहुल काला की करोड़ों की संपत्ति सीज़

मेरठ: उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार की कार्रवाई का हंटर जारी है. इसी क्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन कटान माफिया राहुल काला की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने आज कुर्क कर लिया है. मेरठ के कुख्यात मार्केट सोतीगंज में पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया. इस दौरान इरफान उर्फ राहुल काला की करीब 3 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर ली गई. वहीं, केवल सोतीगंज से ही अबतक 55 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी को सीज़ किया गया है. 

लखनऊ में कांग्रेस कर रही 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ का आयोजन, विजेता को मिलेगी स्कूटी

वेस्टर्न यूपी का बड़ा माफिया है राहुल काला
जानकारी के लिए बता दें, पिछले 20 साल से राहुल वाहन चोरी करवा कर स्पेयर पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा चला रहा था.  राहुल काला के खिलाफ कई थानों में गाड़ी चोरी करने और अवैध कटान जैसे 10 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं. इसके बावजूद राहुल काला का गोरख धंधा बादस्तूर जारी रहा. ऐसे में अब योगी सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. इसके चलते अब तक मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर एक्ट और कुर्की तक की कार्रवाई की गई है. 

3 करोड़ की संपत्ति की गई सीज़
इसी के तहत वाहन माफिया राहुल काला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. सूरज राय एएसपी मेरठ कैंट की मानें तो राहुल काला की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. जांच में पता चला था कि सोतीगंज में स्थित संपत्ति राहुल काला ने अवैध तरीके से अर्जित की हैं. इसलिए इस संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है. साथ ही, इसकी खरीद या बिक्री वर्जित घोषित कर दी गई है.

सपा रामनगरी में बनवाएगी निषादराज का मंदिर! सत्ता में आने के लिए निषादों पर डाले डोरे

 

सोतगंज मार्केट में कार्रवाई से मचा हड़कंप
जानकारी के लिए बता दें कि सोतीगंज एक ऐसा इलाका है, जहां बड़े-बड़े ट्रकों पार्ट्स मिनटों में अलग कर दिए जाते थे. ऐसे में जब योगी सरकार के निर्देश पर यहां कुर्की की कार्रवाई की गई तो मार्केट में हड़कंप मच गया. कबाड़ माफियाओं की अब तक करोड़ों की सम्पत्ति प्रशासन कुर्क कर चुका है. 

पुलिस के खौफ में दुकानदारों ने लगाए पोस्टर
पुलिस का खौफ इतना बढ़ गया है कि यहां दुकानों के शटर पर दुकानदारों ने पोस्टर लगा दिया है, जिसपर लिखा है कि वे पहले कबाड़ का काम करते थे. उनका दुकान पर न चोरी का सामान बिकता है, न खरीदा जाता है. न आगे कभी खरीदने की मंशा है. वहीं, दुकानदारों ने अपने बचाव के लिए यह भी लिखा है कि अगर मार्केट में कहीं चोरी का काम करने की खबर मिलती भी है तो तत्काल रूप से वह पुलिस को अवगत करा देंगे.

योगी सरकार में स्‍कूलों के 'कायाकल्प' के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों की बदलेगी तस्वीर

पहले की सरकारों ने बंद नहीं करवाया यह धंधा
बता दें, यह कहा जाता है कि पूरे भारत में कहीं भी गाड़ियां चोरी हों, तो वह सोतीगंज में ही आकर कटती थीं. यूपी हो, उत्तराखंड हो या  हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान... चोरी और लूट की गाड़ियां अवैध तरीके से यहीं काटी जाती थीं. कई दशकों से इस मार्केट में यह धंधा चल रहा है. पहले की सरकारों ने कभी इसे बंद करने की नहीं सोची, लेकिन योगी सरकार लगातार इन कटान माफियाओं के एक्शन ले रही है और काला धंधा बंद करवा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news