हलाल सर्टिफिकेट के दायरे में कौन से उत्पाद, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्यों कहीं कोर्ट जाने की बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1969891

हलाल सर्टिफिकेट के दायरे में कौन से उत्पाद, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्यों कहीं कोर्ट जाने की बात

Halal Product: हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े फूड प्रोडक्ट्स पर पाबंदी का मामला अब अदालत में जाएगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड योगी सरकार की इस पाबंदी की मुखालफत करेगा. वो सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में जाएगा.AIMPLB के संस्थापक सदस्य मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि प्रतिबंध मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. वहीं उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणन की जांच सोमवार से शुरू हो गई.

इस दौरान खाद्य एवं औषधि निरीक्षक खाद्य पदार्थ एवं दवाओं की जांच के दौरान यह भी देख रहे हैं कि संबंधित पैकेट पर हलाल प्रमाणन की मोहर तो नहीं है. प्रदेश में शनिवार को बैन होने के बाद आज से यह पूरी प्रक्रिया शुरू होगी. उधर, हलाल प्रमाणपत्र देने के मामले में लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस नामजद संस्थाओं को नोटिस भेजने की तैयारी में भी है. हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई का नाम भी इसमें शामिल है.

Trending news