राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बड़ा बदलाव आएगा, जीएलए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएलए विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत में गुरुकुल शिक्षा बेहद पुरानी परंपरा है और दीक्षांत समारोह उसी से जुड़ा है. योगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को यूपी सरकार ने पूरी तरह लागू करने का फैसला किया है.
Trending Photos

मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएलए विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत में गुरुकुल शिक्षा बेहद पुरानी परंपरा है और दीक्षांत समारोह उसी से जुड़ा है. योगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को यूपी सरकार ने पूरी तरह लागू करने का फैसला किया है. इससे कौशल विकास के साथ रोजगार के मौके भी पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति आज के समय की जरूरत है. भारत ने इसके जरिये दुनिया को राह दिखाई है. योगी ने कहा कि मथुरा का इतिहास हजारों साल पुराना है. भगवान श्रीकृष्ण यहां के कण कण में समाए हुए हैं. हम प्राचीन विरासत और आधुनिक जरूरतों में समन्वय करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. राम कृष्ण और शिव भारत की पहचान हैं.
आगरा मेट्रो टनल का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मथुरा के बाद आगरा पहुंचे. उन्होंने आगरा मेट्रो परियोजना की टनल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने यह प्रोजेक्ट समय से 6 पहले बनने का दावा करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट टूरिस्ट और वैश्विक निवेश के क्षेत्र में बेहतर प्रयास साबित होगा. आगरा मेट्रो के टनल का काम टीबीएम के जरिए किया जा रहा है.योगी आदित्यनाथ ने मशीन का बटन दबाकर कार्य का शुभारंभ किया.
आने-जाने वाले पर्यटकों को होगा सुविधा का लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा आने-जाने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा. आपको बता दे की आगरा के रामलीला मैदान से टीबीएम को लॉन्च किया जा रहा है.यहां पर 29.4 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, इसमें कुल 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है.
More Stories