Yogi Govt 2.0: मंत्रिपरिषद की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हर महीने विभागीय समीक्षा बैठक होगी, जिसमें परफॉरमेंस देखी जाएगी. इसके साथ ही हर 6 महीने पर रिपोर्ट कार्ड देखा जाएगा. सभी मंत्रियों को उनके विभागों में कार्य को करने का टारगेट दिया जाएगा.
Trending Photos
Yogi First Cabinet Meeting: यूपी में नई सरकार का गठन हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है. वहीं, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नई सरकार की पहली मंत्रिपरिषद बैठक हुई. इसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री शामिल हुए. कल यानी शनिवार को 10:00 बजे लोक भवन में योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. ऐसे में कैबिनेट बैठक से पहले विभाग बांट दिए जाएंगे. वहीं, 11:00 बजे रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर पद की राजभवन में शपथ लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री लोक भवन में 11:30 बजे सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक लेंगे.
इसी बीच मंत्रिपरिषद की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जिसके मुताबिक, हर महीने विभागीय समीक्षा बैठक होगी, जिसमें परफॉरमेंस देखी जाएगी. इसके साथ ही हर 6 महीने पर रिपोर्ट कार्ड देखा जाएगा. सभी मंत्रियों को उनके विभागों में कार्य को करने का टारगेट दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. बैठक में नए मंत्रियों को संगठन से तालमेल बनाकर चलने का भी निर्देश दिया गया है. सीएम योगी ने नए मंत्रियों को विकास कार्यों को धरातल पर उतारने और आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं को और गति से धरातल पर पहुंचाने और आम जनमानस में लोकप्रियता बढ़ाने का भी निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मंत्रिपरिषद की पहली बैठक की। pic.twitter.com/YiLcWfXE5x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
ये भी पढ़ें- सतीश महाना होंगे नई विधानसभा के अध्यक्ष, आठवीं बार विधायक बनकर बनाया था रिकॉर्ड
कल से ही अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे नए मंत्री (Cabinet Minister and Ministry)
जानकारी के मुताबिक, देर रात विभागों के बंटवारे कर दिए जाएंगे. इसके बाद कल से नए मंत्री अपने-अपने विभाग की कमान संभालेंगे. कमान सौंपने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई. उसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर डिनर पार्टी हुई. कल सुबह दफ्तर जाने से पहले सरकार के कई मंत्री पूजा पाठ करेंगे. उसके बाद अपने दफ्तर जाकर कार्यभार ग्रहण करेंगे.
किसका कहां होगा दफ्तर?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पूजा-पाठ के बाद ही दफ्तर जाएंगे. इसके अलावा सरकार के नए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल नंदी भी कार्यभार ग्रहण से पहले पूजा करेंगे. सचिवालय में सब के दफ्तर तैयार होने शुरू हो गए हैं. बता दें कि कैबिनेट मंत्रियों को विधानसभा में दफ्तर दिया जाएगा. जबकि स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को बापू भवन में ऑफिस होगा. वहीं, राज्य मंत्रियों को बापू भवन और सचिवालय में दफ्तर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर तंज करते हुए दी बधाई, जानें क्या कहा
योगी सरकार में शामिल होंगे कुल 52 मंत्री (Yogi Cabinet Misnister List)
योगी सरकार में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें 18 कैबिनेट मिनिस्टर, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री की शपथ ली. योगी सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बने हैं. इसके अलावा सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य को जगह मिली है. वहीं, दिनेश शर्मा को इस बार जगह नहीं मिली है.
WATCH LIVE TV