भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रणव चैंपियन के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उन्हें एक बार फिर तलब किया है. चैंपियन की शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सामने पेशी होगी.
Trending Photos
हरिद्वार: खानपुर असेंबली सीट से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भाजपा में वापसी के साथ ही एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियन वह एक गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन ले स्वीकार कर रहे हैं. गाड़ी में उनके साथ बैठे एक शख्स के हाथों में राइफल भी दिख रही है, जिसे वह खिड़की से बाहर निकाले हुए है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रणव चैंपियन की गाड़ी के पीछे कई गाड़ियों का पूरा काफिला चल रहा है.
बंशीधर भगत ने प्रणव चैंपियन को किया तलब
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रणव चैंपियन के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उन्हें एक बार फिर तलब किया है. चैंपियन की शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सामने पेशी होगी. भगत ने चैंपियन के पीछे चल रहे गाड़ियों के काफिले के संबंध में हरिद्वार जिला प्रशासन और रुड़की के एसडीएम से जानकारी ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, ''चैंपियन को लेकर ऐसी कोई विवाद वाली बात नहीं है. फिर भी मैंने फोन पर उनसे बात की है और उन्हें बुलाया है. उनका पक्ष सुनने के बाद ही देखेंगे क्या करना है.''
''मैंने सभी नियमों और कानून का पालन किया''
वहीं, अपने वायरल हो रहे वीडियो पर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा है कि पार्टी की ओर से उनका निष्कासन समाप्त किए जाने के तुरंत बाद वह अपने चुनाव क्षेत्र में निकल गए थे. उनके साथ समर्थकों का काफिला था. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. सभी ने मास्क पहने थे. उन्होंने कहा, ''मैं मेलाधिकारी दीपक रावत से मिला. मेरे क्षेत्र में 13 महीने से विकास कार्य अटके हैं. मैंने जिला प्रशासन से उनमें तेजी लाने का अनुरोध किया है.''
आम आदमी पार्टी से मिला था ऑफर: चैंपियन
चैंपियन ने कहा, ''मैंने जहां भी दौरा किया उसके लिए प्रशासन से अनुमति ली थी. मेरे सभी हथियार पहले ही जब्त हो चुके हैं. वह मेरी पत्नी का राइफल है. मेरे एक समर्थक ने राइफल को वाहन की खिड़की से बाहर सुरक्षा के लिहाज से रखा था. प्रदेश अध्यक्ष का फोन आया था. मैंने उन्हें पूरा स्पष्टीकरण दे दिया है. उनसे मिल कर सारी बात स्पष्ट कर दूंगा.'' प्रणव चैंपियन के मुताबिक भाजपा से निष्कासन के दौरान उन्हें आम आदमी पार्टी ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश की थी. बकौल चैंपियन उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम सहित 30 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी.
WATCH LIVE TV