बोर्ड परीक्षाएं 1 से 27 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा के लिए सभी जिलों के कंट्रोल रूमों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज (01 मार्च) से शुरू हो रही हैं. शुक्रवार को इंटरमीडिएट के हिंदी विषय की परीक्षा का आगाज हो गया है. वहीं, हाईस्कूल का पहला पेपर दो मार्च को होगा. परीक्षाओं को लेकर बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. परीक्षा के लिए राज्य में 1317 केंद्र को बनाए गए है. पूरे राज्य में 1317 केंद्र में से 231 संवेदनशील और 27 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है. बोर्ड परीक्षाएं 1 से 27 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा के लिए सभी जिलों के कंट्रोल रूमों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 274817 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें हाई स्कूल के 1,49,950 व इंटर के 1,24,867 परीक्षार्थी शामिल है. पूरे राज्य में 1317 केंद्र में से 231 संवेदनशील व 27 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं.
नकल विहीन परीक्षा संपन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस रखी है. कक्ष निरीक्षक को भी कक्ष में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है. परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी. वहीं, परीक्षकों को भी पूरी निष्ठा से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है.