उत्तराखंड: 15 दिसंबर तक हो जाएगी नए प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष की नियुक्ति
Advertisement

उत्तराखंड: 15 दिसंबर तक हो जाएगी नए प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष की नियुक्ति

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन के मुताबिक, संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जारी है और तय समय पर सभी पदों के लिए चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. 

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) को 15 दिसंबर तक अपना नया प्रदेश अध्यक्ष (New State President) मिल सकता है. इन दिनों बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. बीजेपी में फिलहाल बूथ स्तर के चुनाव चल रहे हैं जो कि माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक निपट जाएंगे. इसके बाद 5 से 10 नवंबर के बीच एक ही दिन पूरे प्रदेश में एक साथ मंडल स्तर के चुनाव सम्पन्न होंगे. इसके बाद नवंबर अंत तक जिलाअध्यक्ष के चुनाव भी संपन्न करवाए जाएंगे. 

जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने के बाद बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 दिसंबर तक कोई भी एक दिन तय कर नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी करवा लिया जाएगा. 

लाइव टीवी देखें

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन के मुताबिक, संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जारी है और तय समय पर सभी पदों के लिए चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. 

Trending news