उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे देश के बड़े शैक्षिक संस्थानों के टीचर, समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल का शुभारम्भ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1325841

उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे देश के बड़े शैक्षिक संस्थानों के टीचर, समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल का शुभारम्भ

Dehradun News: छात्र-छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन दिलाने के लिए उच्च शिक्षा में टीचर शेयरिंग फॉर्मेट लागू किया जायेगा. समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल से सूबे की उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा. इससे माध्यम से अब उच्च शिक्षा विभाग की पूरी तस्वीर बदली-बदली नजर आयेगी.

उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाएंगे देश के बड़े शैक्षिक संस्थानों के टीचर, समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल का शुभारम्भ

राम अनुज /देहरादून: समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल से सूबे की उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा. इससे माध्यम से अब उच्च शिक्षा विभाग की पूरी तस्वीर बदली-बदली नजर आयेगी. समर्थ पोर्टल के शुरू होने से अब विभाग की प्रशासनिक एवं शैक्षिणक गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी. छात्र-छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन दिलाने के लिए उच्च शिक्षा में टीचर शेयरिंग फॉर्मेट लागू किया जायेगा. 

जिसके तहत देशभर के निजी एवं राजकीय विश्वविद्यालयों के मध्य अनुबंध किया जायेगा. इसके अलावा परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता लाने के लिये उच्च शिक्षा विभाग में डिजिटल मूल्यांकन शुरू करने के लिये विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को दून विश्वविद्यालय में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल का विधिवत शुभारम्भ किया. अब ई-पोर्टल के माध्यम से सूबे के 5 राजकीय विश्वविद्यालय एवं 119 राजकीय महाविद्याल, 21 राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय सहित उच्च शिक्षा निदेशालय के समस्त ई-गवर्नेंस कार्यों यथा शैक्षणिक प्रबंधन, वित्त एवं लेखा, प्रवेश परीक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया, सूचना एवं कार्मिक सेवा सहित करीब 40 मड्यूल पर ऑनलाइन कार्य किया जा सकेगा. 

डॉ. रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा गुणावत्ता की सुधार के लिये जल्द ही टीचर शेयरिंग फार्मेट लागू किया जायेगा. जिसके तहत देशभर के राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध किया जायेगा ताकि शिक्षक एक-दूसरे शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पढ़ सकेंगे.
उन्होंने बताया कि सूबे के विज्ञान विषयों के 200 असिस्टेंट प्रोफेसरों को भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरू में विशेष प्रशिक्षण लिये भेजा जायेगा, इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को बेहत्तर प्रबंधकीय गुरू सीखने के लिये आईआईएम काशीपुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में एनईपी-2020 इसी सत्र से लागू की जायेगी जिसका शुभारम्भ सितम्बर महीने में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे. सूबे के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक ग्रेडिंग के लिये तैयारी करनी होगी ताकि शिक्षण संस्थानों के बीच गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिये प्रतिस्पर्धा बनी रहे. कार्यक्रम में समर्थ ई-पोर्टल की ओर से शरद मिश्रा एवं साहिल दत्त के द्वारा पोर्टल से जुड़ी विभिन्न जानकारियों का प्रस्तुतिकरण दिया गया. 

कार्यक्रम को संबंधित करते हुये दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि समर्थ पोर्टल का शुभारम्भ उच्च शिक्षा के संकल्प को एक नया आयाम देने में सफल होगा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहायक साबित होगा. 

Trending news