गर्मियों में गंगा में डुबकी लगाने से पहले जान लें यह बात, कहीं मजा बन न जाए सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1159775

गर्मियों में गंगा में डुबकी लगाने से पहले जान लें यह बात, कहीं मजा बन न जाए सजा

जल पुलिस ने यह जागरूकता अभियान प्रेम नगर घाट से शुरू करके पुल जटवाड़ा तक चलाया है. इस दौरान जल पुलिस राफ्ट के माध्यम से गंगा स्नान कर रहे लोगों को जागरूक कर रही है और उनसे अपील की कि वे गंगा घाटों पर सावधानीपूर्वक स्नान करें. रेलिंग के अंदर रहकर स्नान करें, क्योंकि गंगा का बहाव बहुत तेज है...

गर्मियों में गंगा में डुबकी लगाने से पहले जान लें यह बात, कहीं मजा बन न जाए सजा

हरिद्वार: गर्मियों के सीज़न में राहत पाने के लिए टूरिस्ट गंगा की ओर आने लगे हैं. ऐसे में गंगा स्नान करने वालों की संख्या भी खूब बढ़ गई है. वहीं, जाहिर है कि अगर लापरवाही बरती गई तो राहत के लिए गंगा में ली जाने वाली डुबकी जानलेवा भी हो सकती है. बताया भी जा रहा है कि लापरवाही के चलते गंगा में डूबने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आज जल पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है.

मायावती ने ट्वीट कर बताई अवैध निर्माण की असली वजह, बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल

जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस का कदम
जानकारी के मुताबिक, इस जागरूकता अभियान के जरिए पुलिस लोगों को यह समझा रही है कि रेलिंग के अंदर ही रहें और स्नान सावधानीपूर्व ही करें. यह अपील लगातार जल पुलिस जनता से कर रही है.

प्रेम नगर घाट से पुल जटवाड़ा तक अभियान
जल पुलिस ने यह जागरूकता अभियान प्रेम नगर घाट से शुरू करके पुल जटवाड़ा तक चलाया है. इस दौरान जल पुलिस राफ्ट के माध्यम से गंगा स्नान कर रहे लोगों को जागरूक कर रही है और उनसे अपील की कि वे गंगा घाटों पर सावधानीपूर्वक स्नान करें. रेलिंग के अंदर रहकर स्नान करें, क्योंकि गंगा का बहाव बहुत तेज है. इसलिए कोई भी लापरवाही न बरतें और गंगा स्नान करने के बाद तत्काल गंगा घाटों को खाली कर दें.

नवजात के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही अब मिलेगा जाति प्रमाण पत्र भी, सीएम ने जारी किए निर्देश

अनहोनी को रोकने की यह पहल
आपको बता दें कि अक्सर गंगा स्नान के दौरान लापरवाही करने और रेलिंग से आगे आकर स्नान करने के दौरान तेज बहाव में फंसने के चलते स्नानार्थी गंगा में बह जाते है और अनहोनी हो जाती है. गर्मियों के चलते अब यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है और ऐसी घटनाएं ज्यादा रिपोर्ट हो रही हैं. इसलिए जल पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम आवश्यक और सराहनीय है.

WATCH LIVE TV

Trending news