नवाब खान गुड्डू बनकर सगी बहनों को फंसाया, पबजी खेलते हुए करता था अश्‍लील बातें, खौफनाक कदम उठाने से पहले पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1730338

नवाब खान गुड्डू बनकर सगी बहनों को फंसाया, पबजी खेलते हुए करता था अश्‍लील बातें, खौफनाक कदम उठाने से पहले पकड़ा गया

Love Jihad in Uttarakhand : पुरोला में मुस्लिम युवक और उसके साथी द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी तरह मामला जनपद के आराकोट क्षेत्र का सामने आया है.

नवाब खान गुड्डू बनकर सगी बहनों को फंसाया, पबजी खेलते हुए करता था अश्‍लील बातें, खौफनाक कदम उठाने से पहले पकड़ा गया

हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में मुस्लिम युवक और उसके साथी द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी तरह मामला जनपद के आराकोट क्षेत्र का सामने आया है. आराकोट के मोल्डी में सेब बगीचों में काम करने वाली नेपाली मूल की महिला ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक नवाब खान पर बेटियों को भगाने के प्रयास का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग लड़कियों की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. 

पबजी गेम खेलते हुए पहचान बनी 
महिला ने इस मामले में आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर भी दी है. महिला ने पुलिस को बताया है कि मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाले नवाब खान उसकी दो बेटियों से गुड्डू बनकर फोन पर अश्लील बातें करता था. ये लोग दो साल से पबजी गेम के जरिए उनकी जान-पहचान हुई. लड़का अपने को हिंदू बताकर लड़कियों से बात करता था. 

बेटियों को डरा धमका रहा 
गुरुवार को वो उन्हें लेने आराकोट मोल्डी आया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया.  महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटियों को डराया धमकाया जा रहा है. आरोपी कुछ अश्लील चैट वायरल करने की धमकी दे रहा है. आरोप है कि बीते दिन लड़के ने उनकी दोनों बेटियों को त्यूणी बुलाया और कहा कि उनको मुंबई में काम दिलवाएगा और वहीं शादी कर लेगा. उसने लड़कियों को ये बात किसी और को बताने से मना की थी और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. 

आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रहीं 
इस मामले में देवभूमि रक्षा अभियान के सदस्य राकेश तोमर उत्तराखंडी का कहना है कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं. हिंदू रक्षा दल के लोगों ने आरा कोर्ट चौकी के बाहर जमकर नारेबाजी भी की. थाना अध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. चौकी पर पीड़ितों ने तहरीर दी है, जिसके बाद जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 

WATCH: Wifi का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले सावधान, सेहत को पहुंचाता है ऐसे नुकसान

Trending news