उत्तराखंड दौरे पर मोहन भागवत, जानें तीन दिन क्या रहेगा संघ प्रमुख का कार्यक्रम?
Advertisement

उत्तराखंड दौरे पर मोहन भागवत, जानें तीन दिन क्या रहेगा संघ प्रमुख का कार्यक्रम?

तीन दिवसीय धर्म जागरण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, गोसंवर्धन, ग्राम विकास जल व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों पर संघ का फोकस रहेगा. 10 अक्टूबर की शाम पांच बजे से आठ बजे तक परिवार सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें संघ से जुड़े परिवारों के 2500 से ज्यादा लोग शामिल रहेंगे.

 उत्तराखंड दौरे पर मोहन भागवत, जानें तीन दिन क्या रहेगा संघ प्रमुख का कार्यक्रम?

विनोद कांडपाल/हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat ) उत्तराखंड (Uttarakhand) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मोहन भागवत के प्रवास का आज दूसरा दिन है. इससे पहले शुक्रवार रात को मोहन भागवत के रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं (Rss Workers) ने उनका स्वागत किया. सुबह 9 बजे से प्रांत स्तर के प्रचारकों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

संघ द्वारा दिए गए सात विषयों पर चर्चा
बैठकों में संघ द्वारा दिए गए सात विषयों पर चर्चा हो रही है. समाज में अच्छा काम करने वालों को संघ से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी वर्षों के कार्यक्रमों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. आज शाम 5 बजे आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत संघ के परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

होगा परिवार सम्मेलन का आयोजन
तीन दिवसीय धर्म जागरण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, गोसंवर्धन, ग्राम विकास जल व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों पर संघ का फोकस रहेगा. 10 अक्टूबर की शाम पांच बजे से आठ बजे तक परिवार सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें संघ से जुड़े परिवारों के 2500 से ज्यादा लोग शामिल रहेंगे. इसमें शामिल होने वाले लोगों का पंजीकरण एप (App) के माध्यम से कराया गया है.

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में करनी है सोने-चांदी की खरीदारी तो जल्दी करें तैयारी, हो सकता है महंगा

WATCH LIVE TV

 

Trending news