कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? 20 मार्च को मिल सकता है जवाब, सभी विधायकों को बुलाया गया देहरादून
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1128281

कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? 20 मार्च को मिल सकता है जवाब, सभी विधायकों को बुलाया गया देहरादून

देहरादून: नई सरकार के शपथग्रहण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं...मेगा इवेंट के तौर पर शपथग्रहण आयोजित किया जाएगा.. समारोह में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही भाजपा शासित राज्यों के सीएम को भी बुलाने की योजना है.

 

कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? 20 मार्च को मिल सकता है जवाब, सभी विधायकों को बुलाया गया देहरादून

कुलदीप नेगी/देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा इस बात का जवाब 20 मार्च को मिल सकता है! बीजेपी के सभी विधायकों को रविवार को देहरादून बुलाया गया है. 20 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में नये सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है. 

20 मार्च को विधानमंडल की बैठक
विधानमंडल दल की बैठक में नए नेता के नाम ऐलान किया जाएगा. कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी के अलावा सतपाल महाराज , रमेश पोखरियाल निशंक , अजय भट्ट , अनिल बलूनी का नाम भी चर्चा में है. क्या इस बार भी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सरप्राइज देगा  इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में बीजेपी हाईकमान उत्तराखंड की नयी सरकार और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन कर रहा है.

आयोजित होगा मेगा इवेंट

उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है. पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. इसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा, हालांकि अभी ऑफिशियल शपथग्रहण की तारीख तय नहीं की गई है. जानकारी के  मुताबिक, बीजेपी शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है.

गोरखपुर के तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे सरसंघचालक मोहन भागवत, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

यूपी-उत्तराखंड हलचल: गोरखपुर में भगवान नृसिंह की होलिकोत्सव शोभायात्रा समेत सुर्खियों में रहेंगी ये बड़ी खबरें, फटाफट डालें एक नजर

WATCH LIVE TV

 

Trending news