कर्नल अजय कोठियाल कंवा गांव पहुंचें. यहां वह युवा कुलवीर से मिले, जिसकी एक हादसे में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. वह युवक चल तो नहीं सकता लेकिन कर्नल कोठियाल के लिए डिजिटल माध्यम से प्रचार करता है. कर्नल कोठियाल ने उसका हौसला बढ़ाया.
Trending Photos
देहरादूनः आम आदमी पार्टी ने सेनानिवृत्त मिलिट्री ऑफिसर कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) के प्रतिनिधित्व में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) में जीत हासिल करने के लिए नए चेहरों पर दांव लगाया है. आप नेता रिटायर्ड कर्नल कोठियाल ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवा उत्तराखंड (Uttarakhand) के नवनिर्माण में भागीदार बनें.
UP Chunav 2022 Opinion Poll: मध्य UP की जनता का क्या है अहम मुद्दा?
शुक्रवार को कर्नल कोठियाल ने पहली बार वोट दे रहें युवाओं से डिजिटल संवाद (Digital Communication) किया. उन्होंने कंवा गांव में युवाओं से बातचीत की. कर्नल कोठियाल ने युवाओं को समझाया और कहा कि आप वो लोग हैं, जो उत्तराखंड राज्य बनने के बाद जन्में हैं. आपके पास वोट देने का यह पहला मौका है इसे ऐतिहासिक बनाएं.
पहला वोट ऐतिहासिक घड़ी से कम नहीं होगा
उन्होंने कहा कि इस बार जो लोग पहली बार वोट देने जा रहे हैं, वे अपना वोट मातृभूमि को समर्पित करें. कोठियाल ने कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती है, लेकिन उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए हमारे पास विजन है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों ही दल केवल सत्ता पाने के लिए दल-बदल की राजनीति में उलझे हुए हैं. इन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है. उत्तराखंड में अगर हमें बदलाव लाना है, तो इस लड़ाई को महिला शक्ति, युवा, भूतपूर्व सैनिक सबको मिलकर लड़ना होगा. तभी प्रदेश का नवनिर्माण व नव परिवर्तन हो सकता है.
'आप को भाजपा, कांग्रेस की भ्रष्ट ताकतें नहीं हरा सकतीं'
कर्नल अजय कोठियाल कंवा गांव पहुंचें. यहां वह युवा कुलवीर से मिले, जिसकी एक हादसे में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. वह युवक चल तो नहीं सकता लेकिन कर्नल कोठियाल के लिए डिजिटल माध्यम से प्रचार करता है. कर्नल कोठियाल ने उसका हौसला बढ़ाया. कर्नल ने कहा कि जब हमारे पास ऐसे सिपाही हैं तो हमे भाजपा और कांग्रेस की भ्रष्ट ताकतें कैसे हरा सकती हैं? राज्य आंदोलन के पीछे जो सपने थे, वह कांग्रेस और भाजपा के बीच में फंस कर रह गए हैं. दोनों दलों ने दो-दो बार सत्ता में आने का प्रदेश की जनता ने मौका दिया, लेकिन उन्होंने लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं किया.
फतेहपुर: UP Chunav 2022 को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा
आप करेगी महिलाओं का सशक्तिकरण- कोठियाल
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के छोटे से छोटे गांव तक हमारी पार्टी की नीतियां पहुंच रहीं है. लोग बढ़-चढ़ कर, पार्टी से जुड़, पार्टी के विजन का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि वोट डालने से पहले जरूर सोचना की कौन-सी पार्टी है, जो स्कूल और अस्पताल बना सकती है. जो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे सकती है. कौन-सी पार्टी है जो महिलाओं का सशक्तिकरण कर सकती है.
UP Chunav 2022 Opinion Poll: मध्य UP में किसे नफा और किसे हो रहा नुकसान?
सेना में भर्ती हुए सैनिक के घर पहुंचे
कर्नल कोठियाल डुंडा गांव में यूथ फाउंडेशन से सेना में भर्ती हुए युवक के घर पहुंचे. यहां फौजी सचिन की दादी और पूरे गांव ने कर्नल को आशीर्वाद दिया. वहीं, गांववासियों ने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने के की बात कही.
कई प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में
बता दें, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी है. अब तक पार्टी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. आप ने इस चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाया है. सीएम पद के लिए कर्नल कोठियाल सहित कई प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.
WATCH LIVE TV