Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly elections) से पहले राजनैतिक दल अपने बूथ टीम की मजबूती में जुट गए हैं. भाजपा (BJP) जहां पन्ना प्रमुखों (Panna Pramukh) के जरिए सत्ता प्राप्ति का दावा कर रही है तो प्रमुख विपक्षी दल भी कांग्रेस (Congress) भी राज्य में बूथों (Booths) के जरिए ही सत्ता हासिल करने का दम भर रही है.
जुबानी बयानबाजी के बाद अब राजनीतिक दल जमीन पर चुनावी संग्राम को आगे बढाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बूथ को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है. पार्टी का दावा है कि बूथ की मजबूत फौज ही उन्हें चुनाव में जीत दिलाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ प्रशिक्षण में यह सिखाया जाएगा कि किस तरह भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच रखा जाए और कैसे कांग्रेस शासन काल मे किए गए कार्यों को बेहतर तरीके से लोगों के बीच रखा जाए.
MODI के कानून वापसी के मास्टरस्ट्रोक ने उलट-पुलट दिए यूपी में विपक्षियों के समीकरण
कांग्रेस भले ही बूथ के जरिए सत्ता हासिल करने का दावा कर रही हो लेकिन, भाजपा उनके दावों की हवा निकाल रही है. भाजपा की माने तो कांग्रेस एक बार फिर से उनके कार्यक्रमों की नकल करने जा रही है. पार्टी प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा हम पहले से ही पूरे प्रदेश में बूथ स्तर के कार्यक्रम चला रहे हैं. बूथों पर जो पकड़ भाजपा की है कांग्रेस उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती, ऐसे में अब विपक्ष को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर झूमे UP के किसान, Photos में देखें खुशियां
यह सही है कि अब तक बूथ की मजबूती ही दलों को सत्ता प्राप्त करने का राह दिखाती रही है. ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेस का बूथ मजबूत अभियान काम आता है या फिर भाजपा के पन्ना प्रमुख कांग्रेस पर भारी बैठते हैं.
WATCH LIVE TV