रोड सेफ्टी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फीचर फिल्म 'यंग बाइकर्स' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को उत्तराखंड के हल्द्वानी में तैनात एआरटीओ विमल पांडे ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 17 फरवरी को मूवी जॉन मल्टीप्लेक्स हल्दूचौड़ में रिलीज हो गयी है.
Trending Photos
विनोद कंडपाल/हल्द्वानी: रोड सेफ्टी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी फीचर फिल्म 'यंग बाइकर्स' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को उत्तराखंड के हल्द्वानी में तैनात एआरटीओ विमल पांडे ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 17 फरवरी को मूवी जॉन मल्टीप्लेक्स हल्दूचौड़ में रिलीज हो गयी है. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है इसको लेकर फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है. विमल पांडे की इस कामयाबी को लेकर उनके पास कई फोन कॉल्स भी आ रहे हैं.
इन जगहों पर हुई है फिल्म की शूटिंग
विमल पांडे बचपन से ही रंगकर्मी रहे हैं. सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर फिल्म 'यंग बाइकर्स' को विमल ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म की शूटिंग हल्द्वानी, टनकपुर, रामनगर, रुद्रपुर में हुई है. फिल्म का उद्देश्य दिन-प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है. सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोग मारे जा रहे हैं, प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं को शिक्षा के माध्यम से रोकने का प्रयास करती फिल्म जन सामान्य व युवाओं हेतु अत्यंत उपयोगी है. फिल्म में सड़क सुरक्षा, दुर्घटना पीड़ित की सहायता, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी है. फिल्म में विनय चन्ना और जेबा अंसारी मुख्य कलाकार के तौर पर काम किया है.
एआरटीओ विमल पांडे ने कहा
एआरटीओ विमल पांडे कहते हैं कि सिनेमा लोगों को शिक्षित करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है. परिवहन की दृष्टि से अभी लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता है, क्योंकि परिवहन से जुड़े नियम कानून तो बहुत बनाए जा रहे हैं लेकिन परिवहन के नियमों का कहां और कैसे पालन करना है इस दिशा में लोगों को शिक्षित होने की जरूरत है. विमल बताते हैं कि रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी था कि 'यंग बाईकर्स' जैसी मूवी बनाई जाए, जो कि उन्होंने और उनकी टीम ने कर दिखाया.