डालनवाला पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज की FIR. पूर्व विधायक पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप.
Trending Photos
देहरादून : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले BJP के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Former MLA Kunwar Pranav Singh Champion) एक बार फिर चर्चा में हैं. देहरादून पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि पूर्व विधायक ने पुलिस के काम में बाधा डाला.
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ विवाद
दरअसल, यह मुकदमा थाना डालनवाला के इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ठ ने दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात पुलिस दिलाराम चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पूर्व विधायक के बेटे कुंवर दिव्य प्रताप मसूरी की ओर से डालनवाला थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने उनकी वाहन को भी रोक लिया. इंस्पेक्टर का आरोप है कि पूर्व विधायक के बेटे ने शराब के नशे में बदसलूकी की.
थाने के गेट पर खड़ी कर दी कार
उधर, सूचना पाकर थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने बेटे के साथ थाना डालनवाला पहुंचे, जहां उन्होंने थाने के गेट पर अपनी कार खड़ी कर दी. इसकी वजह से इंस्पेक्टर गश्त में नहीं जा सके. पूर्व विधायक ने घटना की शिकायत एसएसपी से की. इस दौरान थाने पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में डालनवाला थाने में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ने पुलिस से अभद्रता भी की.
पूर्व विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक का आरोप है कि डालनवाला प्रभारी निरीक्षक नशे में धुत होकर बेटे के साथ बदसलूकी की. उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने को कहा है.
WATCH: उर्फी जावेद को रेप और मर्डर की धमकी देना पड़ा भारी, पुलिस ने कर दिया शख्स का ये हाल