एई-जेई पेपर लीक मामले में कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार, एसआईटी ने दो लाख कैश और कई ब्लैंक चेक किए बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1566806

एई-जेई पेपर लीक मामले में कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार, एसआईटी ने दो लाख कैश और कई ब्लैंक चेक किए बरामद

एई-जेई पेपर लीक मामले में कोचिंग सेंटर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने दो लाख कैश और कई ब्लैंक चेक भी आरोपी से बरामद किए हैं.

एई-जेई पेपर लीक मामले में कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार, एसआईटी ने दो लाख कैश और कई ब्लैंक चेक किए बरामद

JE Paper Leak Case: हरिद्वार में एई-जेई पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कोचिंग करने वाले छात्रों को पैसे लेकर नकल कराने वाले एक कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्की रुड़की में जीनीयस एजुकेशन प्वाइंट के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता था. पुलिस ने इसके पास से दो लाख कैश और कई ब्लैंक चेक भी बरामद किए हैं.

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कोचिंग सेंटर संचालक विक्की पेपर लीक करने वाले गिरोह के संपर्क में था और उसने भी एक पेपर खरीद कर कोचिंग कर रहे छात्रों को नकल कराई. इसकी एवज में उसने छात्रों से करीब 20 लाख रुपए भी वसूल लिए.

आरोपी के पास से पुलिस को 2 लाख रुपए कैश और कई ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं. एसएसपी का कहना है कि कुछ कोचिंग सेंटर द्वारा छात्र संगठनों को फंडिंग की जा रही थी जिससे वे पेपर निरस्त कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर माहौल बनाएं.

हरिद्वार पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोचिंग संचालक ज्यादा पैसे कमाने के लालच में पेपर लीक गिरोह में शामिल हो गया. साथ ही कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए की डील की.  एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि और ब्लैंक चेक भी अभ्यर्थियों से लिए. कई कोचिंग सेंटरों में एलईडी इस अवैध धनराशी से लगाई गई थी. जिसकी कीमत करीब 8.5 लाख रुपये बताई जा रही है.नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा SIT ने  किया है. ये लोग पेपर लीक करा के अभ्यर्थियों से पैसा वसूलते थे.

 

 

Trending news