प्रदेश में माफियाओं पर लगातार नकेल कसने की कवायद चल रही है. इसी सिलसिले में योगी सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अब गाजीपुर पुलिस के हाथ मुख्तार अंसारी का बेहद खास गुर्गा लगा है.
Trending Photos
गाजीपुर: प्रदेश में माफियाओं पर लगातार नकेल कसने की कवायद चल रही है. इसी सिलसिले में योगी सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अब गाजीपुर पुलिस के हाथ मुख्तार अंसारी का बेहद खास गुर्गा लगा है. गाजीपुर जिले के थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने 25000 के इनामी नन्हें खां को पकड़ लिया है. नन्हें खां महेंद गाँव का प्रधान प्रतिनिधि है और मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है.
एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नन्हें खां की तलाश बहुत दिनों से चल रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई होगी. नन्हें खां पर मगई नदी की जमीन पर अवैध कब्जा कर मछली पालन करने और नदी पर अवैध पुल का निर्माण कराने का आरोप है. पुलिस ने मौके पर पहुंच अवैध पुल को ढहाने के साथ ही जमीन से कब्जे को भी हटवाया था. तभी से नन्हे खाँ फरार चल रहा था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी. बुधवार की रात पुलिस ने उसे गांव के बाहर से ही उठा लिया. '
आगरा: जूनियर डॉक्टर के प्यार में था जालौन का मेडिकल अफसर, बात नहीं बनी तो बहस के बाद कर दी हत्या
मुख्तार गैंग पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर
जुलाई में जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के 3 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए. इसमें से दो को पुलिस ने मालखाने जमा करा दिया गया है, वहीं तीसरे के जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है.
जिला प्रशासन ने अब तक मुख्तार गैंग के कब्जे से कुल 39 करोड़ 80 रुपये की संपत्ति को मुक्त कराया है. वहीं इनके गैंग के सदस्यों, करीबियों, रिश्तेदारों व सहयोगियों के कुल 33 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर विभिन्न थानों में जमा करा दिए गए हैं.
मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य भीम सिंह एवं उनके रिश्तेदार राहुल सिंह द्वारा अंधऊ एयरपोर्ट की सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को खाली कराते हुए 36 करोड़ 50 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति को छुड़ाया गया.
नन्हें खां ने अवैध रूप से मंगई नदी से पर जो पुल बनाया, उसे ध्वस्त करते हुए दो मंडा जमीन, एक बोलेरो को सीज करते हुए 53 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया.
सहयोगियों और रिश्तेदारों की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन की फतेहउल्लाहपुर में अवैध रूप से कब्जा की गई 2 करोड़ 80 लाख की संपत्ति छु़ड़ाई गई.
WATCH LIVE TV