फर्जी दारोगा बन व्यापारी से ठगे हजारों रुपये, ऐसे खुली पोल, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand909384

फर्जी दारोगा बन व्यापारी से ठगे हजारों रुपये, ऐसे खुली पोल, जानें पूरा मामला

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक व्यापारी की दुकान पर वसीम नाम का एक फर्जी दारोगा पहुंचा. 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

विशांत श्रीवास्तव /भदोही: यूपी के भदोही जिले में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने दारोगा की वर्दी पहन कर एक व्यापारी को थाने से नीलामी के वाहन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठगे थे. फिलहाल युवक की पोल खुल गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. 

क्या है पूरा मामला?
मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक व्यापारी की दुकान पर वसीम नाम का एक फर्जी दारोगा पहुंचा. उसने व्यापारी को बताया कि वह भदोही जनपद की औराई कोतवाली में तैनात है. कोतवाली में वाहनों की नीलामी होनी है. ऐसे में वह उनको गाड़ी दिलवा देगा. इसके लिए उसने व्यापारी से 20 हजार रुपये लिए. 

ऐसे खुली पोल 
जब व्यापारी ने थाने में जाकर पता किया, तो पता चला कि थाने से कोई नीलामी नहीं की जा रही है और ना ही इस नाम का कोई भी दारोगा वहां पर तैनात नहीं था. इसके बाद व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र से वसीम नाम के फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.  

प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है आरोपी
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि फर्जी दारोगा बनकर ठगी करने वाला युवक प्रतापगढ़ के सदर बाजार का रहने वाला है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news