Varanasi News: वाराणसी के चेतगंज में एक होटल में अपने प्रेमी के साथ पांच दिनों से रह रही युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवती को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुष्‍पा 2 फ‍िल्‍म न दिखाने पर युवती ने जान देने की कोशिश की. वहीं, वाराणसी पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाद के बाद युवती ने उठाया जानलेवा कदम 
दरअसल, झारखंड की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ पिछले पांच दिनों से वाराणसी के रामकटोरा स्थित एक होटल में रुकी थी. गुरुवार शाम को आपस में दोनों का झगड़ा हो गया. इसके बाद आवेश में आकर युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने युवती को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. चिकित्‍सकों का कहना है कि युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. 


बीएचयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थी छात्रा 
बताया गया कि युवती अपने प्रेमी से पुष्‍पा 2 दिखाने की मांग कर रही थी. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद युवती ने ऐसा कदम उठा लिया है. हालांकि, वाराणसी पुलिस ने इन बातों से इनकार किया है. वाराणसी पुलिस का कहना है कि प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दोंनो 13 दिसंबर से होटल में ठहरे थे. युवती बीएचयू से जुड़े वसंत कॉलेज की छात्रा है, वह दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाराणसी आई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है. 


 



उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर


 



यह भी पढ़ें : Varanasi News: बीएचयू के दीक्षांत समारोह एक परिवार ने रचा इतिहास, 7 स्वर्ण पदक जीतकर बजाया डंका


यह भी पढ़ें : Varanasi News: यूपी को बड़ी सौगात, वाराणसी का ये बड़ा अस्पताल बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज, 430 बेड से होगा लैस