इस अस्थायी अस्पताल को पीएम केयर फंड के तहत बनाया जा रहा है. जो कि 15 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.
Trending Photos
नवीन पांडे/वाराणसी: वाराणसी में बढ़ते हुए कोरोना की वजह से मरीजों को होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद डीआरडीओ बीएचयू स्थित स्टेडियम में अस्थाई 1000 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल तैयार कर रहा है. जिससे मरीजों को बेड की समस्या से निजात मिलेगी.
इस अस्थायी अस्पताल को पीएम केयर फंड के तहत बनाया जा रहा है. जो कि 15 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा. इसको लेकर तैयारी जोरों पर शुरू हो चुकी हैं. स्टेडियम में बनने वाला अस्थाई अस्पताल सभी मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा. गौरतलब है कि वर्तमान समय में वाराणसी में करीब 45 कोविड-19 चालू हैं. इसके बावजूद ऑक्सीजन वाले बेड को लेकर मरीजों को परेशानी हो रही है.
युवक ने बाइक पर लिखा ऐसा बनारसी शब्द, पुलिस ने काट दिया 6000 का चालान, जानें क्या है मामला
इस अस्पताल में लाइट, पानी तथा सीवर आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं. डीआरडीओ फार्मेसी, आक्सीजन सप्लाई, मर्चरी आदि की भी व्यवस्था करेगा. वाराणसी में कोरोना के 1600 मरीज को अस्पताल की आवश्यकता है, लिहाजा 1000 बेड का बन रहा अस्थाई अस्पताल उन मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराएगा. इस अस्पताल के बन जाने की वजह से मरीजों को अस्पताल के लिए परेशान नही होना पड़ेगा.
WATCH LIVE TV