World Toursim Day: यूपी में पर्यटकों का महारिकॉर्ड, 7 करोड़ टूरिस्ट के साथ अयोध्या-मथुरा से आगे है काशी, देखें पूरी LIST
Kashi Vishwanath Varanasi: मंदिर, घाट और मोक्ष की नगरी वाराणसी परंपरा और आधुनिकता के लिए जानी जाती है. यहां के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ धाम पर करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कुछ समय से घरेलू पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां पहुंचने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या दोगुने रफ्तार से बढ़ी है और विदेशी पर्यटकों का आना यहां पर कम हुआ है. ऐसा नहीं है कि प्रदेश में पर्यटन के लिए विदेश से लोग नहीं आ रहे हैं लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की रफ्तार घरेलू पर्यटकों से कम है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2012 में 16.94 करोड़ घरेलू पर्यटकों की संख्या थी, विदेशी से यूपी भ्रमण के लिए आए सैलानियों की संख्या इस साल 29.89 लाख रही था. तब से लेकर साल 2022 तक पर्यटकों की संख्या में भारी बदलाव हुआ. साल 2022 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 31.70 करोड़ हो गई और विदेशी सैलानी 6.48 लाख की संख्या में आए.
साल 2019 सबसे बेहतर
प्रदेश के पर्यटन स्थलों में साल 2019 में सबसे अधिक लोगों का आना हुआ. देश के अलग अलग शहरों से लोगों के यहां पहुंचने की संख्या 53.58 करोड़ रही और विदेश से यहां पर 47.45 लाख लोग पहुंचे. इतना पर्यटन पहले यूपी में कभी नहीं हुई. 2019 चुनावी साल था और देशी-विदेशी लोगों ने इस साल बहुत सफर किया. 2019 में 16.80 लाख की संख्या में विदेशी पर्यटकों का आगरा पहुंचना हुआ और रिकार्ड अब तक नहीं टूटा है.
आगरा में विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा
यूपी में आगरा पिछले 10 वर्ष में हमेशा ही विदेशी पर्यटकों के आगमन के मामले में सबसे आगे रहा है. 2012 में आगरा घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 13.43 लाख रही और साल 2022 में केवल 3.45 लाख बाहरी सैलानी पहुंचे. अगर बात करें वाराणसी में पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की तो हमेशा से ही काशी दूसरे स्थान पर रहते हुए 2012 में 2.78 लाख लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और साल 2022 में यहां पर विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या 83,741 लोग पहुंचे.
घरेलू पर्यटन में काशी सबसे आगे
घरेलू पर्यटन के मामले में सबसे आगे काशी है जहां पर 2022 में 7.12 करोड़ से ज्यादा लोगों पहुंचे. वहीं प्रयागराज 2.55 करोड़ लोग पहुंचे, अयोध्या 2.39 करोड़ और कृष्ण जी के धाम वृंदावन पहुंचने वालों की संख्या 1.76 करोड़ रही. वहीं घरेलू पर्यटक आगरा 94 लाख की संख्या में तो वहीं मथुरा में 89 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे.
काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे पर्यटक
अगर अकेले विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ धाम की बात करें तो यहां आकर बाबा के दर्शन करने वालों में विदेशी भक्त भी शामिल हैं. इस तरह से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्तों की पिछले 22 महीनों में संख्या 11 करोड़ पहुंच गई. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से बाबा के धाम की भव्यता 11.72 करोड़ से अधिक भक्तों ने देखी. इतना ही नहीं इन भक्तों ने बाबा को भारी भरकम राशि में चढ़ावा भी चढ़ाया है.
भक्तों की संख्या
2021 दिसंबर तक- 48,42,716 दर्शनार्थी
2022 जनवरी से दिसंबर तक- 7,11,47,210 दर्शनार्थी
2023 जनवरी से 11 सितंबर तक- 4, 12, 81,823 दर्शनार्थी
11,72, 71,749 भक्तों ने अब तक बाबा के दर्शन किए
2022 के सावन में करीब 76 लाख 81 हजार 561 भक्तों ने बाबा के दर्शन किए.
2023 के सावन (जुलाई) में 72,02,891 और अगस्त में 95,62,206 ने बाबा के विश्वनाथ के दर्शन किए.
इस दौरान बाबा को 16.89 करोड़ का चढ़ावा आया
इस सावन की आरती में भक्त की संख्या
38 हजार से ज्यादा भक्त शामिल हुए
मंगला आरती - 23, 373 भक्त शामिल हुए.
भोग आरती - 4,268 भक्त शामिल हुए.
सप्तऋषि आरती- 6,134 भक्त शामिल हुए.
शृंगार भोग आरती- 4,230 भक्त शामिल हुए.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी है सुनील कुमार वर्मा जिन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होने के बाद हर दिन धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लोकार्पण के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में कितनी भक्तों की संख्या रही, कितने चढ़ावे आए, आइए इस आंकड़े पर एक बार गौर करते हैं.
और पढ़ेंः UP Police Bharti: यूपी में पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए बंपर नौकरियां, सीएम योगी की मुहिम रंग लाई
Watch: अब गोरखपुर में क्रूज पर होंगी गोवा और मुंबई जैसी पार्टियां, रामगढ़ ताल झील में उतरेगा क्रूज