Vande Bharat Train : नई वंदे भारत ट्रेन झारखंड के टाटानगर से यूपी के वाराणसी के बीच चलेगी. माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे दिवाली से पहले इसका संचालन कर सकती है.
Trending Photos
Vande Bharat Train : देश को दिवाली से पहले एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. नई वंदे भारत ट्रेन झारखंड के टाटानगर से यूपी के वाराणसी के बीच चलेगी. माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे दिवाली से पहले इसका संचालन कर सकती है.
8 कोच होंगे
झारखंड के टाटानगर और वाराणसी के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होंगे. नई वंदे भारत ट्रेन पुरुलिया, बोकारो, गोमो, गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी और हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बता दें कि टाटानगर से वाराणसी की दूरी 574 किलोमीटर है. यह दूरी वंदे भारत ट्रेन मात्र 7 घंटा 50 मिनट में पूरी करेगी. वहीं, वापसी में 7 घंटा 25 मिनट का ही समय लगेगा.
ये होगी टाइमिंग
जानकारी के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन टाटानगर से सुबह 6 बजे चलेगी और वाराणसी दोपहर 1:50 बजे पहुंच जाएगी. बता दें कि झारखंड की यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. वहीं, देश की 35वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. उत्तर प्रदेश की भी तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.
25 और शहरों में चलेगी वंदे भारत ट्रेन
भारतीय रेलवे के मुताबिक, वर्तमान में विभिन्न राज्यों के रेलवे स्टेशन से 38 वंदे भारत का संचालन हो रहा है. आने वाले समय में देश के 25 शहरों से वंदे भारत ट्रेन शुरू किया जाएगा. भारतीय रेलवे नए रूट का सर्वे करेगा, इसके बाद उद्घाटन की तारीख का ऐलान करेगा. बता दें कि देश की पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी.