वाराणसी: काशी की हवा देशभर में सबसे साफ, शुक्रवार को एक्यूआई 28 तक पहुंचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand909436

वाराणसी: काशी की हवा देशभर में सबसे साफ, शुक्रवार को एक्यूआई 28 तक पहुंचा

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को काशी का एक्यूआई 28 दर्ज किया गया. इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 15, औसत 9 और न्यूनतम 2 रही.

फाइल फोटो

वाराणसी: देश में चल रही कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) की दूसरी लहर वाराणसी में एक बार फिर साफ बादल दिखने लगे हैं और काशी की हवा साफ हो गई है. शुक्रवार को वाराणसी की हवा पूरे देश में सबसे साफ रही. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई)  28 तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि चक्रवात के कारण हुई बारिश से धूल में कमी आई है. इस वजह से हवा इतनी साफ हो गई है.

चक्रवात के कारण हुई थी बारिश
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को काशी का एक्यूआई 28 दर्ज किया गया. इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 15, औसत 9 और न्यूनतम 2 रही. पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 29, औसत 14 और न्यूनतम 6 रही. सल्फर डाई आक्साइड की अधिकतम मात्रा 31, न्यूनतम 23 , ओजोन की अधिकतम मात्रा 9 और न्यूनतम चार रही. 

क्या कहते हैं आंकड़े?
आईक्यू एयर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नाटी इमली का एक्यूआई 102, लंका का 71 और अर्दली बाजार का 27 दर्ज किया गया.वाराणसी के अलावा दिल्ली का एक्यूआई 121, लखनऊ का एक्यूआई 59, गुवाहाटी का 52, इंदौर का 91, कोलकाता का 54, लुधियाना का 95, कानपुर का 35, नोएडा का 110, पटना का 44, पुड्डुचेरी का 61, सिलीगुड़ी का 39 दर्ज किया गया.

FUNNY VIDEO: दोस्त बिल्ली की चंपी कर रहा तोता, यूजर्स बोले- ऐसे यार मिलते कहां?

WATCH LIVE TV

Trending news