VIDEO: उन्नाव में पुलिस ने उड़ाए बार बालाओं पर नोट, उर्स की ड्यूटी के लिए थे तैनात
Advertisement

VIDEO: उन्नाव में पुलिस ने उड़ाए बार बालाओं पर नोट, उर्स की ड्यूटी के लिए थे तैनात

बाबा शाह के उर्स का कार्यक्रम तीन दिन चलता है, जिसके चलते जिले की पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाती है.

बारबालाओं पर नोट उड़ाने वाले एक एसआई और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. (Video Grab)

उन्नाव (उत्तर प्रदेश): यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन इस बार तो उसने हद ही कर दी. ताजा मामला उन्नाव जिले का है. जहां ड्यूटी के दौरान यूपी पुलिस बार बालाओं के डांस पर नोट उड़ाती नजर आई. वहीं किसी ने इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूत्रों के मुताबिक यह वाक्या उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली के मदनापुर गांव का है. यहां पुरातन मेले में सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस बार-बालाओं के डांस पर झूमते दिखे. 

  1. उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली के मदनापुर गांव की घटना.
  2. बाबा शाह के उर्स के मौके पर तैनात थे पुलिस.
  3. किसी ने इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल उन्नाव जिले में एक बाबा शाह का उर्स होता है और वो तीन दिन चलता है, जिसके चलते जिले की पुलिस की तरफ से सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाती है, क्योंकि वहां पर हिन्दू-मुस्लिम दोनों का उर्स में आना जाना होता है. वहीं इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसआई और कांस्टेबल बार बालाओं पर से नोट उड़ाने लगे. इस मामले की जांच सीओ हसनगंज को दे दी गई है, जबकि बारबालाओं पर नोट उड़ाने वाले एक एसआई और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Trending news