हर रोज की तरह 1 अगस्त यानी आज के दिन भी इतिहास में ऐसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुईं जिनका हर किसी के लिए कुछ ना कुछ महत्व है. इस वीडियो में देखते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में जानकारी. 1831: नया लंदन ब्रिज यातायात के लिए खोला गया था. 1914: प्रथम विश्व युद्ध की शुरूआत,जर्मनी ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. 1920: महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन (Non-cooperation) शुरू किया था. 1920: भारतीय राष्ट्रवादी नेता बाल गंगाधर तिलक का निधन हुआ था. 1932: हिंदी फिल्म की जानी-मानी एक्टर मीना कुमारी का जन्म हुआ था. 1960: पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दी गई थी. 1975: दुर्बा बनर्जी कमर्शियल यात्री विमान संचालित करने वाली दुनिया की पहली पेशेवर महिला पायलट बनीं थी. 1995: हबल टेलीस्कोप ने शनि के एक और चंद्रमा की खोज की थी. 2004: क्रिकेट फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 25 रन से हराकर एशिया कप जीता था. 2006: जापान द्वारा दुनिया की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी सेवा की शुरूआत हुई थी.