Seema Haider Viral Video: 4 बच्चों के साथ भारत आकर ग्रेटर नोएडा में अपने पबजी प्रेमी से शादी और फिर गैरकानूनी तरीके से भारत में एंट्री का खुलासा होने पर लगातार सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर वायरल हो गई हैं. मगर इस बार वायरल होने की वजह सीमा हैदर खुद नहीं....बल्कि 12 वीं के छात्र का परीक्षा में लिखा जवाब है.