27 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1837 – मुग़ल वंश के 18वें बादशाह अकबर द्वितीय का निधन हुआ था. 1895 – फ्रांस के प्रसिद्ध जैव वैज्ञानिक लुईस पाश्चर का निधन हुआ था. 1907 – भारतीय क्रान्तिकारी भगत सिंह का जन्म हुआ था. 1928 – चीन गणराज्य को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मान्यता हुई थी. 1953 – प्रसिद्ध अमेरिकी खगोलशास्त्री एडविन हब्बल का निधन हुआ था. 1959 – जापान में टाइफून वेरा ने लगभग 5,000 लोगों की हत्या कर दी थी. 1972 – भारतीय गणितज्ञ एस. आर. रंगनाथन का निधन हुआ था. 1981 – भारतीय, क्रिकेट खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म हुआ था. 1998 – गूगल इंटरनेट सर्च इंजन इस तारीख को अपने जन्मदिन के रूप में ऐलान किया था. 2008 – भारत के हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध पार्श्वगायक महेन्द्र कपूर का निधन हुआ था. 2012 – भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र का निधन हुआ था. 2015 – हिन्दी के प्रसिद्ध कवि वीरेन डंगवाल का निधन हुआ था. 1980 - संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने विश्व पर्यटन दिवस मनाने का ऐलान किया.