4 September History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में.
1665 : मुग़लों और छत्रपति शिवाजी महाराज के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. 1825 : प्रमुख राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी का जन्म हुआ था. 1888 : महात्मा गांधी ने इंग्लैंड के लिए समुद्री यात्रा शुरु की थी. 1944 : द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सैनिकों ने बेल्जियम के एंटवर्प शहर में प्रवेश किया. 1946 : भारत में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. 1967 : महाराष्ट्र का कोयना बांध भूकंप की चपेट में आकर ध्वस्त, 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 1985 : 73 बरस पहले समुद्र में डूबे जहाज टाइटेनिक की तस्वीरें सामने आईं थीं. 2000 : श्रीलंका के जाफना की बाहरी सीमाओं पर श्रीलंका सेना तथा मुक्ति चीतों के बीच संघर्ष में 316 लोग मारे गये. 2009 : गुजरात उच्च न्यायालय ने जसवंत सिंह की मुहम्मद अली जिन्ना पर लिखी किताब पर गुजरात में लगा प्रतिबंध हटाया गया.