69000 Shishak Bharti Case: 69000 शिक्षक भर्ती केस में अब नियुक्ती की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूटने लगा है. प्रदर्शन के 50वें दिन अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया. बता दें कि कोर्ट 9 नंवबर 2022 को ही मेरिट के आधार पर नियुक्ति का आदेश दे चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों की मानें तो अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है.