Mahant Indra Giri Video: प्रयागराज के कुंभ मेला में संत-महात्मा और अखाड़ों के प्रमुख अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इस बीच, 62 वर्षीय महंत इंद्र गिरी महाराज, जिनके दोनों फेफड़े 97 प्रतिशत खराब हो चुके हैं, कुंभ में पहुंचने के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर हरियाणा के हिसार से आए हैं. चार साल पहले डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे आश्रम से बाहर न जाएं, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और आस्था के बल पर कुंभ में आने का निर्णय लिया. महंत ने कहा कि यह कुंभ उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और वे तीनों शाही स्नान किए बिना वापस नहीं जाएंगे.