Uttarakhand Snowfall Video: नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई है. चकराता में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने से होटल फुल हो चुके हैं. चकराता और जौनसार बाबर की ऊंची चोटियों तक पहुंचने वाला इकलौता मार्ग जाम से प्रभावित है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. पुलिस प्रशासन स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सैलानियों की भारी भीड़ के कारण जाम से राहत पाना मुश्किल हो रहा है.