Aazadi Ka Amrit Mahotsav: आज आजाद भारत में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले मंगल पांडे को कौन नहीं जानता है. आजादी के लिए 1857 की लड़ाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 1857 में ऐसे क्रांति के बीज बोए थे की 100 साल के भीतर ही 1947 में देश आजाद हो गया. दरअसल 1857 विद्रोह की वजह थी एक अफवाह जिसमें यह कहा जा रहा था कि नई 'एनफिल्ड' राइफलों के कारतूसों में गाय और सूअर की चर्बी का प्रयोग किया जाता है. भारतीय सैनिक पहले से ही भेदभाव को लेकर असंतोष थे और इस अफवाह ने आग में घी का काम किया.