Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में सख्त कार्रवाई के लिए पिछले दिनों सुर्खियों में रहने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो सीओ अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर सड़क पर मार्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज हनुमान जी की जन्मस्थली कर्नाटक से 'किष्किंधा रथयात्रा' लेकर यहां पहुंचे. इसी गदा को लेकर सीओ अनुज चौधरी पुलिस बल के साथ शौभा यात्रा के हिस्सा बनकर मंदिर तक पहुंचे.