Agra Officer Son Salute father in Field Video: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक वीडियो सामने आया है. यहां वर्दी पहनकर एक ऑफिसर गांव पहुंचा और खेत में चरी काट रहे पिता को गले लगाया. बेटा मजदूर पिता को कंधे पर लगे स्टार दिखाता नजर आ रहा है. इसके बाद बेटे ने पिता को सलूट किया. बेटे को वर्दी में देखकर पिता ने भावुक होकर बेटे को गले लगाया. यह वीडियो आगरा के शमशाबाद गुतला गांव का है.