Video: मूसलाधार बारिश के बाद उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार है. जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है. वहीं, तप्तकुंड को भी खाली करा दिया गया है. धाम में चल रहे सभी काम रूक गए हैं. इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग भी बह गया है. पुलिस मुनादी कर सभी को सतर्कता बरतने को कह रही है. वीडियो देखें