Aligarh Loksabha Election 2024: अलीगढ़ में इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने डीएम आफिस के बाहर जमीन पर लेटकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा प्रत्याशी फूट-फूटकर रोते हुए भी नजर आए. उनकी नाराजगी थी कि बीएलओ द्वारा पर्चियों को नहीं बांटा जा रहा है. पूर्व सांसद और सपा प्रत्याशी के साथ आए सपा कार्यकर्ताओं ने भी कलक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बाद में एडीएम प्रशासन की ओर से सपा नेताओं को पर्चियों का वितरण कराने का आश्वासन देकर शांत किया.