Python swallowed Nilgai Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर ने खेत में नीलगाय का शिकार कर उसे निगल लिया. नीलगाय का शिकार करने के बाद अजगर सुस्त पड़ गया और विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए. वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सलोन भेजा.