Amroha accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टेम्पू को टक्कर मार दी जिससे टेंपू में सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.