Jalaun: यूपी के जालौन में किसान के घर को नींव की खुदाई में प्राचीन काल के 200 से ज्यादा सिक्के और कंगन मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना जालौन के व्यासपुरा गांव की है. इस बात की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. नींव की खुदाई रुकवा दी गई. इसके बाद रेवन्यू टीम के आने के बाद खजाने की तलाश में दोबारा खुदाई शुरू की गई.