Chamoli Video : चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग लंगसी में चट्टान टूटने से भारी भूस्खलन हुआ जिससे बद्रीनाथ हाईवे बाधित हो गया है.भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे का 50 मीटर से ज्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. चमोली में कई दिनों से रात में लगातार बारिश होने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर जगह जगह मलवा आ जाने से बद्रीनाथ हाईवे बार बार बाधित किया जा रहा है जिस कारण बद्रीनाथ ,हेमकुंड साहिब आने जाने वाले यात्रियों को घंटों हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान यात्रियों को कॉफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है हालाँकि BRO की टीम और उनकी मशीने हाईवे खोलने में जुटी हुई हैं. अभी बद्रीनाथ हाईवे लंगसी में बंद है जिसको BRO द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा है.