दरअसल बच्चों को तालीबानी सजा देने का ये वीडिओ कोतवाली बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरुरपुर कलां गांव का है. जहां कुलदीप पुत्र रणवीर के घर मे चोरी कोई थी और गांव के लोग चोरी की तलाश में जुटे थे. ग्रामीणों ने इन तीन बच्चों को आज चोरी के शक में पकड़ लिया. तालिबानी तरिके से उन्हें रस्सीयो से बांध लिया. वहीं रस्सीयों से जकडे नाबालिग बच्चों से चोरी के बारे में पूंछा गया तो उन्हें तीन चोरी करना स्वीकार किया.