Bahraich Muslim Perform Last Rights of Hindu: बहराइच के फखरपुर इलाके में मुस्लिमों ने सांप्रदायिक सौहार्द और मानवता की मिसाल पेश की. यहां मुस्लिमों ने एक हिंदू युवक का सनातन रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया. 28 वर्षीय युवक के परिवार में कोई नहीं था. उसकी किसी बीमारी से मौत होने के बाद मुस्लिमों ने युवक का अंतिम संस्कार सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार किया.